उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब पांचवें, छठे और सातवें चरण का मतदान बाकी है. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने चुनावी शोरगुल के बीच मंगलवार को एक आश्चर्यजनक बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लूंगा.
रिजवी ने कहा कि राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है. जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. वे कहते हैं कि मोदी सरकार को जाने दो फिर हम तुम्हारी बोटी-बोटी काट देंगे.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट से डांट खाने के बाद आखिरकार राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ पर मांगी माफी
वसीम रिजवी ने कहा कि ‘देशप्रेमियों में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है तो गद्दारों में खौफ है. वह देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं. अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लूंगा. क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है, इज्जत की मौत मरना’.
Also Read: Video: सतीश महाना के PRO ने CO को धमकाया, बोला- मेरी आंखे न देख, हिटिंग लिस्ट में है तू
गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पिछले एक साल से राम मंदिर मुद्दे पर बयानबाजियों को लेकर चर्चा में हैं. वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद को शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने के साथ ही मामले में अयोध्या में राम मंदिर ही बनाने और मस्जिद अलग शिफ्ट करने से लेकर मदरसों में आतंकी फंडिंग, इस्लामिक झंडे आदि को लेकर काफी मुखर हैं.
Also Read: ‘सोनिया गांधी भी नहीं जानतीं, राहुल गांधी हर गर्मी की छुट्टियों में कहां जाते हैं’
विरोधियों का कहना है कि सीबीआई जांच से बचने के लिए वसीम रिजवी ऐसा कर रहे हैं. लेकिन वसीम रिजवी इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )