सपा, बसपा को आतंकवाद में वोट और राष्ट्रवाद में खोट दिखता है: पंकज सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह (BJP Pankaj Singh) ने सोमवार को मेरठ (Meerut) में युवा संकल्प यात्रा की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा है, इसलिए हमारी पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. वहीं इस कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंद्र सोम (BJP Sukhvindra Som) भी मौजूद रहे.



आतंकियों पर भरोसा है लेकिन देश की पुलिस पर नहीं

पंकज सिंह ने कहा कि गुंडे बदमाश अपने-अपने बिल में वापस जा रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि गुंडे माफिया को ‘जोर का झटका धीरे से’ नहीं ‘जोर का झटका जोर से’ ही लग रहा है. उन्होंने कहा कि उबड़-खाबड़ रास्तों पर अगर गाड़ी चलेगी तो वह पलटेगी जरूर. पकंज ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश कहते हैं कि यूपी की पुलिस पर भरोसा नहीं है. दरअसल, जिन लोगों को पाकिस्तान, तालिबान, आतंकवादियों, अलकायदा पर भरोसा हो, उन्हें देश और प्रदेश की पुलिस पर कैसे भरोसा हो सकता है. मेरठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तालिबान और आतंकवाद पर भरोसा है, इसलिए उन्हें हमारी पुलिस पर भरोसा नहीं है.



विपक्षी कर रहा अस्तित्व बचाने की कोशिश

मेरठ पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा पंकज सिंह ने कहा कि हमने 1857 की क्रांति के उद्गमस्थल से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की है, लेकिन समाजवादी पार्टी और बसपा वाले नहीं समझ पाएंगे. नौजवानों का जोश है, इस बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2001 के बाद से युवा परेशान था. विपक्षियों ने लगातार युवाओं की भावनाओं से खेल किया है. विपक्षी आज अपना अस्तित्व बचाने में लग रहे हैं. कोई बेरोजगारी भत्ता, कोई साइकिल बांटता था, लेकिन आज युवा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. ये काम हमारी योगी सरकार ने किया है. वहीं, गुंडे, बदमाश सड़क छोड़कर बिलों में घुस रहे हैं.



युवा हाथ फैलाना नहीं, पैरों पर खड़ा होना चाहता है

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं, और भाजपा ऊपर जा रही है. किसी ने लैपटॉप बांटे, बेरोजगारी भत्ता दिया लेकिन युवा हाथ फैलाना नहीं पैरों पर खड़े होना चाहता है. आज युवा सड़कों पर है और गुंडे बदमाश सड़क छोड़कर भाग रहे हैं. आज वो सरकार नहीं, जहां भारत माता की जय बोलने में भी दिक्क्त होती थी. मुरादाबाद में जिस तरह की घटना 15 अगस्त को हुई है, ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.


विपक्ष को आतंकवाद में वोट, राष्ट्रवाद में खोट

उन्होंने कहा कि भारत माता की जो भी संतान है, वह किसी भी जाति की हो उसे भारत माता की जय बोलना ही चाहिए. भारतमाता की जय बोलने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सपा, बसपा, कांग्रेस जिनको आतंकवाद में वोट और राष्ट्रवाद में खोट दिखता है उन्होंने ऐसे हालात बना दिए हैं. अगर आप सड़क पर भारत माता की जय बोलते निकलेंगे तो जनता समझ जाएगी कि यह सपाई, बसपाई नहीं होगा.


आज जब सड़कों पर बुलडोजर निकलता है तो जनता समझ जाती है कि किसी माफिया की तानाशाही मिट्‌टी में मिलने वाली है. सीएए मानवीय कानून था. इसमें भी लोगों को दिक्कत थी, सीएए का विरोध करने के लिए पब्लिक प्रापर्टी भी डैमेज कर दी. सपा सरकार में पुलिस मंत्रियों की भैंस ढूंढ़ती थी. आज पुलिस जनता को न्याय देने में व्यस्त है.


Also Read: SP सांसद ने Taliban की शान में पढ़े कसीदे, ठीक किया कब्जा कर लिए, अमेरिका-रूस के पैर नहीं जमने दिए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )