यूपी में अब पुलिसकर्मी ही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए हैं। पर, अफसर ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। मामला बागपत जिले का है, जहां एसपी के निर्देश पर बिना मास्क लगाए ड्यूटी कर रही दारोगा और सिपाही का चालान काट दिया गया। इतना ही नहीं अन्य पुलिसकर्मियों को इसका सबक देने के लिए दोनों की फोटो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। वहीं एसपी की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक मीडिया हाउस ने बागपत कोतवाली के बाहर बगैर मास्क लगाए वाहनों की चेकिंग कर रहे दरोगा ओर सिपाही की लापरवाही उजागर की। जैसे ही एसपी ने खबर को संज्ञान में लिया, तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पर फिर क्या था दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो गई। कार्रवाई के बाद दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली गई।
सीओ ने बताया ये
सीओ बागपत अनुज मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर दरोगा सुनील कुमार और सिपाही संदीप कुमार का कोविड-19 का उल्लंघन करने पर चालान काट दिया गया। उनसे नकद जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। वहीं, एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को ज्यादातर पुलिसकर्मी मास्क लगाए मिले।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )