Video: मौज में है गाजीपुर जिला कारागार के कैदी, बेफिक्र होकर कर रहे फोन पर बात

इन दिनों उत्तर प्रदेश की जेलों के कैदी जमकर मजे काट रहे हैं. उनके लिए जेल का मतलब ससुराल है. जहां वो जमाई बनकर रह रहे है. पिछले दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कैदियों के लिए जेल एक विश्रामस्थल की तरह लग रही हो. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के गाजीपुर के जिले से आया है. जहां कारागार में बंद कैदियों का वायरल वीडियो बहुत कुछ बयां कर रहा है. इसमें कैदी फोन पर लगे हुए है और उनके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई डर नहीं दिख रहा है.


Also Read: Video: ईद के दिन मस्जिद में पिस्तौल लहराते हुए लश्कर कमांडर ने लगाए भारत विरोधी नारे, मुंह ताकते रहे मौलाना और इमाम


इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जेल में बंद कैदी बड़े आराम से घूम रहे हैं. मेस और बैरक के पास कैदी फोन पर भी बातें कर रहे हैं. इतना ही नहीं कैदी बाहर से मंगाए गए खाना की दावत ले रहे हैं. जेल में बेखौफ और खुलेआम पिकनिक मनाई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. फिलहाल जेल का वीडियो वायरल होने के बाद सभी हरकत में आ गए हैं.



इस मामले में जेलर राजेंद्र कुमार ने कहा कि जांच और कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच बैठा दी है जबकि जेल के अफसर पूरी तरह मामले को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं.


Also Read: बहराइच: चोरी के आरोप में थर्ड डिग्री देने पर युवक की मौत, दारोगा निलंबित


गौरतलब है कि इससे पहले भी देवरिया जेल में व्यापारी को अगवा कर पिटाई, प्रयागराज की नैनी जेल में दावत उड़ाते कैदियों की तस्वीरें वायरल हुईं थी. बागपत की जेल में भी बाहर से बंदूक लाकर मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी. साथ ही रायबरेली जेल में कैदियों की हुकूमत का वीडियो भी वायरल हुआ था.


Also Read: नैनी जेल में शूटरों की शराब पार्टी ने अधिकारियों के उड़ाए होश, ADG जेल ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )