मुरादाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पीएसी में तैनात एक फॉलोअर की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने फॉलोअर पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। जैसे ही पुलिस को मामले की खबर मिली, वैसे ही टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मुरादाबाद का सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीं वाहिनी पीएसी आवास परिसर का है। दरअसल, यहां पर 9वीं वाहिनी पीएसी में तैनात राहुल गुप्ता परिवार सहित रहता है। राहुल की शादी साल 2015 में नवाबपुरा निवासी नेहा भटनागर के साथ हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही दोनों के बीच लड़ाई होने लगी थी।
Also Read: प्रतापगढ़: महिला कांस्टेबल को कार में लेकर भागा सिपाही, पुलिस ने 14 किमी दौड़ाकर पकड़ा
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि, शादी के बाद से ही राहुल, अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। तो दोनों का समझौता करवा दिया गया था। बावजूद इसके भी फॉलोअर पत्नी से दस लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। उनका ये भी कहना है कि पैसे न देने के चलते राहुल ने ही नेहा की हत्या कर दी। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस की टीमें लगी हुईं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )