प्रतापगढ़: महिला कांस्टेबल को कार में लेकर भागा सिपाही, पुलिस ने 14 किमी दौड़ाकर पकड़ा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सिपाही ने एक महिला सिपाही को ही कार में बैठाकर कार 14 किलोमीटर तक दौड़ा दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक पीछा करके आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि अभी तक आरोपी सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही महिला सिपाही को भी सुरक्षित आरोपित के चंगुल से छुड़ा लिया गया है।


ये था मामला

जानकरी के मुताबिक, यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर बाजार के कांधरपुर मोड़ पर थाने की तीन महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान साढ़े तीन बजे एक कार पर सवार पति-पत्नी आए और काधरपुर मोड़ के पास कार खड़ी करने लगे। इस पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने भीड़ का हवाला देते हुए कार को उचित स्थान पर खड़े करने का निर्देश दिया, तो कार सवार अपने को सिपाही बताते हुए महिला सिपाहियों से भिड़ गया।


Also read: यूपी: 40 महिला सिपाहियों को वॉट्सएप ग्रुप में एड करके ‘गंदे-गंदे’ मैसेज भेज रहा सिरफिरा, तलाश में जुटी पुलिस


महिला सिपाहियों ने इसकी खबर अन्य पुलिसकर्मियों को थाने पर दे दी। जिसके बाद वहां पहुंची फोर्स ने जब सिपाही को समझाया तो उसने उसके महिला सिपाही को कार में बैठाकर थाने चलने की बात कही। जब महिला सिपाही गाड़ी में बैठ गई तो आरोपी ने गाड़ी अमेठी की तरफ मोड़ ली। जिस पर उसके पीछे चल रही फोर्स ने 14 किलोमीटर तक पीछा करके गाड़ी पकड़ ली।


14 किलोमीटर तक दौड़ाई गाड़ी

जिसके बाद लगभग 14 किलोमीटर जाने के बाद कार सवार को पकड़कर पुलिस उसे कोहड़ौर थाने लाए। यहां उसने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र जयंती प्रसाद निवासी चन्दौका बताया और बताया कि वह उन्नाव के पुलिस 112 में तैनात है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )