UP में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज के लिए बनेंगे 35 हजार केंद्र, हाई लेवल की सुरक्षा के इंतजाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीन भंडारण (Corona Vaccine Storage) के लिए 35 हजार केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज और कोल्ड चेन की स्थापना के लिए फुलप्रूफ कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य और गृह विभाग से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी हाल में वैक्सीन का दुरुपयोग न होने पाए। सीएम योगी ने बुधवार को अपने आवास पर हुई बैठक में ये निर्देश दिए।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व में रुबेला और खसरे की रोकथाम के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियानों के अनुभवों के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं 15 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएं।


Also Read: योगी सरकार में मां-बाप को सताने या संपत्ति हड़पने पर मिलेगा दंड, नया प्रस्ताव लाने की तैयारी


उन्होंने वैक्सीन स्टोरेज सेंटर्स में सीसीटीवी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन कैरियर वाहनों में जीपीएस लगाया जाए जिससे इसकी सुरक्षित सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में टीकाकरण के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस ट्रेनिंग का वर्चुअल अवलोकन भी किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वैक्सीन की स्टोरेज के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है और इस दिशा में निरंतर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम योगी ने कोविड-19 संक्रमण के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की भर्ती में किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )