उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को लेकर विवादित बयान दिया। सपा सांसद ने तर्क दिया कि वंदे मातरम् इस्लाम के खिलाफ है, इसलिए वो इसे फॉलो नहीं कर सकते। ऐसे में मशहूर पत्रकार समीर अब्बास (TV journalist Samir abbas) ने शफीकुर्रहमान बर्क जैसे कट्टपंथी नेता को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सपा नेता ने संसद में किया था वंदे मातरम् का विरोध
टीवी9 भारतवर्ष के मशहूर न्यूज एंकर समीर अब्बास ने ट्वीट कर लिखा, “वन्दे मातरम् पर सारे विवाद बेमानी हैं…राष्ट्र से जुड़े चिन्ह, गान, और गीत सर्वोपरि हैं…उसमें कभी कोई धर्म आड़े आ ही नहीं सकता, जिस इस्लाम को मैं जानता हूँ उसके हिसाब से भी वतनपरस्ती और संविधान का दर्जा सबसे ऊपर है…राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत विवाद नहीं हम सबका अभिमान हैं।”
बता दें कि संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि संविधान तो जिदांबाद है, लेकिन जहां तक वंदे मातरम् का ताल्लुक है, यह इस्लाम के खिलाफ है, हम इसे फॉलो नहीं कर सकते हैं। शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur rahman barq) ने जैसे ही अपनी बात खत्म की और जाने के लिए मुड़े, उसी वक्त संसद में मौजूद सदस्यों ने वंदे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिए।
वंदे मातरम् के विरोध में संसद से किया था वॉक आउट
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शफीकुर रहमान बर्क ने वंदे मातरम् का विरोध किया है। इससे पहले भी एक बार उन्होंने वंदे मातरम् के विरोध में संसद से वॉक ऑउट कर किया था। जिसके बाद लोकसभा की तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार ने उन्हें नसीहत भी दी थी।
आपको बता दें कि बर्क़ चार बार सांसद रहे और यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। शफीकुर रहमान बर्क ने बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को करीब एक लाख से भी ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। डॉ शफीकुर रहमान बर्क को करीब 594786 वोट मिले हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )