रामपुर: 6 साल की मासूम के बलात्कारी हत्यारे नाजिल को योगी की पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों का सफाई अभियान शुरू हो चुका है. अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस (UP Police) का एनकाउंटर भी लगातार जारी है. बीते शनिवार को यूपी के रामपुर (Rampur) जिले में रामपुर पुलिस (Rampur Police) और हत्यारोपी नाजिल के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान हत्यारोपी नाजिल को 3 गोलियां लगीं और वह घायल हो गया. नाजिल पर 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या करने का आरोप है. शनिवार को पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया.


बलात्कार का शिकार हुई यह बच्ची बीते 7 मई को गायब हो गई थी. जिसका शव रामपुर पुलिस (Rampur Police) को बीते शनिवार को बरामद हुआ है. रामपुर के कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा ने नाजिल का एनकाउंटर किया, जिसमें नाजिल घायल हो गया है.


Also Read: रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, प्लास्टिक के बोरों में भरे देसी बम बरामद, जमीर मियां गिरफ्तार


बातचीत कर दौरान अजय पाल शर्मा ने बताया कि विगत 7 मई को एक 6 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद उसका दुष्कर्म हुआ था और फिर उसकी हत्या कर दी गयी थी. छानबीन के दौरान आरोपी नाजिल का नाम सामने आया, जिसके साथ थाना सिविल लाइन पुलिस की मुठभेड़ हुई और दोनों पैरों में गोली लगने से वो घायल हो गया. आरोपी नाजिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बच्ची शव भी बरामद किया गया है. बाकी आगे की कार्रवाई की जाएगी.



Also Read: घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ


गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार (Yogi Government) बनने के बाद से अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी हैं. योगी सरकार इन एनकाउंटरों को अपनी उपलब्धि बताती है. बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री पद के साथ सत्ता संभालने के बाद से अब तक 3027 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं. इनमें से करीब 80 अपराधी मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 850 अपराधी घायल हुए हैं.


Also Read: Video: पैसे मांगने पर महिला टोलकर्मी को कार ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, नाक से निकलने लगा खून


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )