उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में शनिवार को तड़के सुबह यूपी-100 (UP-100) की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार डंपर (Dumper) ने यूपी-100 (UP-100) की गाड़ी में इतनी जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इन सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहाड़ी में भर्ती कराया गया है.
Also Read: मेरठ: महिला को धमकाते दारोगा का Video वायरल, बोला- जिसे चाहूंगा, उसे बना दूंगा मुल्जिम
यह पूरी घटना जिले के प्रसिद्धपुर के पास की है. जहां यूपी- 100 गाड़ी में मौजूद सिपाही अरुण तिवारी और वीरपाल बीते शुक्रवार देर रात रूटीन गश्त में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे. आज सुबह करीब 5:30 बजे जैसे ही प्रसिद्धपुर से पहाड़ी की ओर आने लगे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे यूपी- 100 की गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में जा टकराई. जिससे बिजली का पोल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
हादसे का शिकार हुए दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं हैं. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहाड़ी में इलाज चल रहा है. यूपी- 100 जिला प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डंपर चालक ने लापरवाही बरतते हुए गलत दिशा से आकर पीछे से टक्कर मारी, जिससे हादसा हुआ है. पहाड़ी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )