कोरोना (Corona) वैक्सीनेशन को लेकर बीते दिनों दिए गए बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को विपक्षी पार्टियों के बाद अब अपने परिवार में भी विरोध झेलना पड़ रहा है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने वैक्सीन (Vaccine) को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा है। अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वैक्सीन न लगवाने का ऐलान ठीक नहीं है।
भारत के वैज्ञानिकों की बेइज्जती करने जैसा अखिलेश का बयान
अपर्णा यादव ने कहा कि कोरोना की इमरजेंसी यूज के लिए मंजूर की गई कोरोना वायरस वैक्सीन को किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। वैक्सीन पूरे विश्व के लिए है। उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि यह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है। यह नहीं कहना चाहिए यह सही नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। अखिलेश यादव की का यह बयान भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की बेइज्जती करना है। बता दें कि अखिलेश यादव ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी वो टीका नहीं लगवाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा था कि भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी वो टीका नहीं लगवाएंगे। भाजपा की वैक्सीन पर मैं कैसे विश्वास कर सकता हूं। 2022 में जब हमारी सरकार आएगी तो सबको फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी। हम तो भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
Also Read: अखिलेश के बाद ‘कोरोना वैक्सीनेशन’ के विरोध में उतरे सपा विधायक, बोले- नपुंसक बना देगी वैक्सीन
वहीं, अखिलेश के इस बयान के बाद मिर्जापुर के सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी कोरोना वैक्सीन के विरोध में उतर आए थे। आशुतोष सिन्हा ने तो यहां तक कह डाला था कि कोविड-19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। कल को लोग कहेंग कि ये वैक्सीन उन्हें मारने या फिर जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है। कुछ भी हो सकता है, ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )