Video: ‘दिल के दरदिया’ पर नीलम गिरी की अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना, रितेश पांडेय ने भी की तारीफ

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट क्वीन नीलम गिरी अकसर सोशल मीडिया पर अपने हुस्न के जलवे के साथ-साथ अदाकारी से लोगों का दिल धड़का देती हैं. नीलम गिरी को भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जाता है. इनकी अदाकारी, डांस और गानों के लोग कायल हैं. यहीं नहीं इनके एक्प्रेशन पर इनके फैंस तो जान छिड़कते हैं. नीलम गिरी का ग्लैमरस अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है. हाल ही में उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इन दिनों नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें वो रितेश पांडे के भोजपुरी गाने ‘दिल के दरदिया’ पर परफॉर्म कर रही हैं. वैसे तो ये गाना रुला देने वाला है लेकिन नीलम गिरी की अदाएं देखकर लोगों के आंसू नहीं निकलेंगे बल्कि उनकी दिल की धड़कनें थमने लगेंगी. नीलम गिरी इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि खुद रितेश पांडे ने इस वीडियो के लिए नीलम गिरी की तारीफ की है. रितेश ने कमेंट कर लिखा- ‘लवली!’ नीलम गिरी के फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.


https://www.instagram.com/reel/CRLiuKVDchP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dc8e24bb-6bab-4b01-88e4-bafcb5648800

आपको बता दें, अभी हाल ही में रितेश पांडे का गाना ‘दिल के दरदिया’ यूट्यूब चैनल पर 30 जून को रिलीज हुआ था. अभी तक इस गाने का ऑडियो ही रिलीज हुआ है और सिर्फ ऑडियो को ही यूट्यूब पर 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को गाने के वीडियो का भी जल्द ही इंतजार है. ये दुख भरा गाना है जिसमें रितेश पांडे की प्रेमिका की शादी किसी और से होने वाली है. गाने को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.


Also Read: विवादों में फंसी फरहान अख़्तर की ‘तूफान’, Love Jihad को बढ़ावा देने का आरोप


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )