सफीक के प्यार में मधु से शबनम बनी महिला, पुलिस थाने में रोते हुए बोली- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की

बिहार के विशाली से ‘अजब प्यार की गजब कहानी’ सामने आ रही है. जहां एक महिला को शादी के सात साल बाद एक विवाहित पुरुष से प्यार हो गया तो उसने पति को छोड़कर प्रेमी के संग शादी रचा ली. महिला पहले से शादी शुदा है और दो बच्चे की है. इसके बाद दोनों ने अपना घर परिवार छोड़ दिया और कोर्ट में जाकर शादी कर ली. लेकिन, शादी के लगभग डेढ़ माह बाद ही महिला फिर पहले पति के पास जाने की जिद करने लगी और अपनी दूसरी शादी को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया.

 

Also Read: लव जेहाद: खुद को हिंदू बताकर की शादी, शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपनाने से किया इंकार

 

जानें पूरा मामला 

देसरी थाना के बिलट चौक स्थित पानापुर रघुनाथ गांव निवासी जवाहर शर्मा की पुत्री मधु कुमारी का विवाह 2011 में कपिलदेव शर्मा के साथ हुआ था,  जिसके बाद उसने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. शादी के बाद मधु कुमारी चकौसन बाजार स्थित न्यू नीलकमल नामक प्रतिष्ठान में कार्य करने लगी. इसी दौरान पड़ोस के एक दुकानदार मोहम्मद सफीक से प्रेम हो गए. जुड़ावनपुर निवासी सफीक पहले से शादीशुदा था.

 

Also Read: लव जिहाद: पहले विश्वास जीता फिर दिल…जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म की दर्दनाक दास्तान

 

दोनो ने कोर्ट मैरिज भी कर ली, शादी के लिए मधु कुमारी धर्म परिवर्तन कर शबनम खातून गयी. शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों में आपसी कलह शुरू हो गयी. मधु उर्फ़ शबनम को सफीक से दिक्कतें होने लगीं जिससे परेशान होकर वह अपने पहले पति के यहां जाने लगी. इस बात पर सफीक ने आपत्ति जताई तथा उसके साथ मारपीट भी की. सफीक तथा मधु दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बिदुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. इन दौरान रोते हुए मधु उर्फ़ शबनम ने मोहम्मद सफीक से अपने निकाह को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया. थाने से उन्हें कहा गया कि मामले को पंचायत स्तर पर सुलझाया जाए.

 

Also Read: लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए ‘नईम’ बन गया ‘नमन’, धर्मपरिवर्तन के लिए बंधक बनाकर 13 साल तक किया प्रताड़ित

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )