Video: बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज ने वीडियो जारी कर खुद को बताया बेक़सूर

बुलंदशहर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी योगेश राज ने वीडियो जारी कर खुद को बेक़सूर बताया है. योगेश ने कहा जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली लगी तब मैं थाने में था. इस पूरी घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. हमारी मांग पूरी हुई थी और पुलिस ने हमारा केस दर्ज किया था. मुझे विश्वास है ईश्वर हमें न्याय दिलाएंगे.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से मिलेंगे सीएम योगी

 

सुनिए योगेश राज का वीडियो..

 

 

बता दें, सोमवार को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी के विरोध में उग्र भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गयी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, योगेश राज का संबंध बजरंग दल से है और वह खुद को जिला संयोजक बताता है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी योगेश राज भीड़ को बार-बार उकसा रहा था, जिसकी वजह से भीड़ उग्र हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी योगेश राज ने गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा मामला लॉ एंड आर्डर का मुद्दा नहीं, बाबरी विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर से पहले सुनियोजित घटना: UP DGP

 

इनमें से 27 लोग नामजद हैं और 50-60 लोग अज्ञात हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर कुमार के परिजनों से कल बुधवार को लखनऊ में मिलेंगे.

 

Also Read: अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में मिले गोवंश के अवशेष, मचा हड़कंप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )