हम भले ही पुलिस के जवानों को कितना भी बुरा भला कह लें पर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब कभी कोई मुसीबत में होता है तो सबसे पहले पुलिस के जवान ही उसकी मदद को पहुँचते हैं. चाहे आंधी आये या तूफ़ान, कोरोना काल के दौरान और उसके बाद भी, अब जब तेज बारीश की वजह से कई जगह बाढ़ आ रही है तब भी यूपी पुलिस के जवान ही लोगों की मदद को डटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो सीतापुर जिले के एक सिपाही का वायरल हो रहा है. जिसमे वो बाढ़ में डूबते एक युवक को बचा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आईजी रेंज लखनऊ ने सिपाही के इस कदम पर उन्हें दस हजार रूपये देकर सम्मानित किया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली में बाढ़ ने काफी आतंक मचा रखा है. जिसकी वजह से अभी तक कई मौतें भी हुई हैं. इलाके के गोबरहिया पुल के पास बाढ़ का पानी भर गया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है, कैसे एक युवक को लहरपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने बचाया. दरअसल, डूबते युवक को बचाने वाला सिपाही अशोक यादव लहरपुर कोतवाली में तैनात है. चालक पद पर तैनात अशोक खुद की परवाह न कर युवक को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गए. जिसके बाद उन्होंने किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस मामले का वीडियो आगरा कैंट PRO सचिन कौशिक ने भी शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ”का० अशोक, @sitapurpolice गहरा पानी और तेज बहाव, लेकिन अशोक इस डूबते बच्चे को बाहर खींच लाये. अशोक भाई, आप पर गर्व है. ऐसे बहादुरों की खुलकर प्रशंसा होनी चाहिए.” इस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहीं हैं.
का० अशोक, @sitapurpolice
गहरा पानी और तेज बहाव, लेकिन अशोक इस डूबते बच्चे को बाहर खींच लाये। अशोक भाई, आप पर गर्व है।👏👏❤️
ऐसे बहादुरों की खुलकर प्रशंसा होनी चाहिए। pic.twitter.com/in2NtuHE7Z— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 23, 2021