लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट

उत्तर प्रदेश में हुई लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की तबियत जेल में बिगड़ गयी है. दरअसल, तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की लखीमपुर जेल में डेंगू के लक्षण दिखे हैं. एक रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव आया है. दोबारा उसके रक्त के नमूने को जांच के लिए भेजा है. फ़िलहाल हालत खराब देखते हुए उसे जेल अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर में किसानों को कुचलने और हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने कल शुक्रवार को 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया था. केस की जांच में जुटे अधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के आरोपी पुत्र आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अब खबर आ रही है कि आशीष मिश्रा की तबियत खराब है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आशीष को डेंगू हो गया है. जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था पर तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया है जहां डेंगू का इलाज चल रहा है.

इस मामले में हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्तूबर 2021 को हुई हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी, जिसमें चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर व एक पत्रकार शामिल है. इस मामले में दोनों पक्षों से दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें एक पक्ष से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू मुख्य आरोपी बनाए गए हैं. जांच कर रही पर्यवेक्षण समिति ने अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारियां की हैं, जिनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है.

ALSO READ: बिकरू कांड: शहीद सिपाही की पत्नी ने लगाया भेदभाव का आरोप, बोलीं- ‘सबको OSD बनाया जा रहा, हमें अभी तक नौकरी नहीं मिली’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )