हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री आवास को छोड़कर नए आवास में रहने जा रहे हैं.शिवराज सिंह चौहान का नया पता 74 बंगला इलाका होगा. जहाँ वे शिफ्ट होंगे. शिवराज अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और नंदकुमार सिंह चौहान के पड़ोसी होंगे. इस इलाके में शिवराज का नया पता बंगला नंबर-8 होगा. शिवराज के नए आशियाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बंगले के बाहर बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
Also Read: राजस्थान: अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट डिप्टी मुख्यमंत्री होंगे
2005 के बाद फिर से पुराने बंगले जायेंगे शिवराज, हारे विधायकों को आवास खाली करने का अल्टीमेटम
आपको बता दें कि सन् 2005 में जब वह संसद के सदस्य थे तो इसी बंगले में रहते थे. हालांकि इस बंगले की सफाई करवा ली गई है. वहीं नए विधायकों के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं. हारे विधायकों को आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. 119 एक्स एमएलए को 3 दिन में आवास खाली करने होंगे. सचिवालय ने नए विधायकों के लिए आवास कम होने का तर्क दिया है.जबकि टिकट कटने वाले 43 पूर्व विधायकों को पहले ही आवास खाली करने का नोटिस मिल चुका है.
Also Read: इस तारीख़ को पीएम मोदी करेंगे सोनिया गाँधी के क्षेत्र का दौरा, 2019 चुनाव अभियान का करेंगे आगाज़
नए मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां शुरू
मध्य प्रदेश के भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास में नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमलनाथ के बंगले पर भारी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वायड की टीम चेकिंग कर रही है. बंगले के अंदर और बाहर कड़ी पहरेदारी की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )