कन्नौज: डेंगू बुखार की चपेट में आ रहे सिपाही, एक और कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

यूपी में डेंगू का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है। जिसकी चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं। मामला कन्नौज जिले का है, जहां एक सिपाही की संक्रमण के बाद मौत हो गई। सिपाही का कानपुर में इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। सिपाही की मौत की खबर सुनकर न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे पुलिस चौकी में शोक की लहर दौड़ गई।

छुट्टी लेकर गए थे घर

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में कन्नौज के सरायमीरा के दो सिपाहियों को डेंगू और बुखार हो चुका है। वह ठीक होकर डयूटी पर वापस हो चुके हैं। इसी बीच यहां तैनात सिपाही अतुल कुमार को सात नवंबर को बुखार आया था। ऐसे में वह छुट्टी लेकर अपने घर फतेहपुर के अमोना गांव चला गया था। वहां उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। मौत की खबर यहां आई तो पुलिस चौकी और कोतवाली से लेकर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण

बता दें कि कन्नौज जिले में डेंगू का आतंक काफी फैलता जा रहा है। डेंगू के बढ़ता दायरा भी 1193 लोगों को चपेट में ले चुका है। 100 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। जुलाई महीने से शुरू हुआ डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप थमा नहीं है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के बाद अब नवंबर में भी जिले में इसका दायरा कम नहीं हुआ है। लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है

ALSO READ: UP : ‘प्रदेश में महिला अपराध में और कमी लाने की जरूरत’, 1090 के 10वें स्थापना दिवस पर बोले DGP

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )