बैकुंठ चतुर्दशी आज, यहां जानें पूजा शुभ मुहूर्त और महत्व

कार्तिक का महीना अब बस खत्म ही होने वाला है, ये एक ऐसा मास होता है, जिसमे त्योहारों की झड़ी लगी होती है। कार्तिक मास की एकादशी के बाद चतुर्दशी का भी खासा महत्व है। मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी के बाद इस दिन श्री हरि विष्णु योग निद्रा से जाग कर भगवान शिव से मिलने जाते हैं। चतुर्मास तक सृष्टि का कार्य संभालने के बाद भगवान शिव बैकुंठ चतुर्दशी के दिन विष्णु जी को उनका कार्य पुनः प्रदान करते हैं। पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 17 नवंबर, दिन बुधवार को मनाया जाएगा।

जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। पंचांग गणना में मतभेद के कारण बैकुंठ चतुर्दशी की तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थति है। लेकिन ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 17 नवंबर, दिन बुधवार को प्रातः 09 बजे 50 मिनट से होगा, जिसका समापन 18 नवंबर को दोपहर 12.00 बजे होगा। बैकुंठ चतुर्दशी कार्तिक पूर्णिमा या देवदीपावली के एक दिन पहले मनाया जाता है।

बैकुंठ चतुर्दशी की पूजन विधि

बैकुंठ चतुर्दशी के दिन हरि- हर अर्थात भगवान शिव और विष्णु का पूजन एक साथ करने का विधान है। इस दिन विशेष कर वाराणसी, उज्जैन और द्वारिका धामों में पूजन अर्चन होता है। बैकुंठ चतुर्दशी के दिन प्रातःकाल स्नानदि से निवृत्त होकर भगवान शिव और विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान को जल,अक्षत, धूप, दीप,फूल, फल आदि समर्पित करना चाहिए। इस दिन पूजन में भगवान शिव को तुलसी दल और विष्णु जी को बेल पत्र चढ़ाने का विधान है। इसके बाद मंत्र और स्तुतियों से दोनों को पूजन करना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )