मध्य प्रदेश विधानसभा में आये जनादेश में सरकार बनाने में असफल रहने वाले शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास खाली कर दिया है. गुरुवार को देर रात वे नए आवास में उन्होंने गृह प्रदेश लिया. गृह प्रवेश के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि कि मेरा घर तो जनता का दिल है, जिसमें मैं सदैव रहता हूं बाकी घर तो बदलते रहते हैं.
Also Read: जब सीएम हाउस में शिवराज के आखिरी भाषण के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिलाएँ, Video वायरल
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान से गुरुवार को बीना से भोपाल ट्रेन से आए और रात करीब 11 बजे 74 बंगले स्थित आवास संख्या B-8 में अस्थायी तौर पर शिफ्ट हुए. यात्रा के दौरान लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जबरदस्त दीवानगी देगी गयी. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल व कार्तिकेय भी साथ थे. शिवराज ने इस यात्रा कि तस्वीर ट्विटर पर साझा भी की.
आज ट्रेन से भोपाल से बीना जा रहा हूं। इस दौरान आप सभी का स्नेह पाकर मन आनंदित हो गया है। ये मेरे लिए अविस्मरणीय पल हैं। pic.twitter.com/lw3LpchiYA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2018
बता दें कि एक दशक से अधिक समय से सत्ता पर काबिज शिवराज सरकार के खिलाफ ‘एंटी इनकंबेसी’ फैक्टर के बावजूद उन्हें हराने में कांग्रेस के पसीने छूट गए. आखिरकार शिवराज सिंह में ऐसा क्या है कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार को मात देने का कांग्रेस का सपना पूरी तरह पूरा नहीं हो पाया. मध्यप्रदेश के लोग इसके पीछे कारण शिवराज सिंह की आम आदमी की छवि को मानते हैं. शिवराज ने बेहद चतुराई से यह छवि गढ़ी है. मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए वे ‘मामा’ हैं तो महिलाओं के ‘भाई’. व्यवहार में शिवराज बेहद सौम्य हैं, सियायत में शायद ही उनका कोई ‘शत्रु’ हो. यही कारण रहा कि राज्य में दो दशक से अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रहे.
Also Read: Video: सत्ता में वापसी पर शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘हो सकता है पूरे पांच साल भी न लगें’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )