यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने रविवार को फर्रुखाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा कि जीवन में कैश बने न बने, लेकिन क्रेडिट जरूर बनाएं, क्योंकि क्रेडिट की कोई लिमिट नहीं होती. दरअसल, आठ जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी लोगों का आवाहन करने फर्रुखाबाद पहुंचे थे. इस दौरान सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर करारे प्रहार किए.
विपक्ष पर किए हमले
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद शहर के ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बसपा व कांग्रेस पर करारे हमले किये. उन्होंने कहा कि यह तीनों पार्टियां हमेशा यही कहती हैं कि वैश्य समाज तो भाजपा को वोट देती है. तो क्यों न वैश्य समाज छाती ठोककर भाजपा को ही विधानसभा चुनाव में वोट दे बुआ व बबुआ को नहीं हैं.
व्यापारियों को दिया न्यौता
आगे उन्होंने कहा कि इत्र व्यवसायी सपा के फाइनेंसर थे. इन्होंने गलत ढंग से पैसा एकत्र किया था. प्रदेश में जो भी गलत तरीके से कार्य करेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. जीवन में कैश बने न बने, लेकिन क्रेडिट जरूर बनाएं, क्योंकि क्रेडिट की कोई सीमा नहीं होती. कानपुर में आयोजित होने वाला आगाज कार्यक्रम व्यापारियों का कार्यक्रम है. इसमें फर्रुखाबाद से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें, इसके लिए उन्होंने व्यापारियों को न्यौता दिया. मंत्री व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल से काफी प्रभावित दिखे. कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग ने किया, जिसमें सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, मनोज रस्तोगी आदि भी मौजूद रहे.
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
ALSO READ : देश भर में आज से शुरू होगा बच्चों का कोरोना टीकाकरण, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन