लखीमपुर खीरी हिंसा: गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, प्रियंका बोलीं- भक्षक के साथ हैं मोदी, टेनी को करें बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में सोमवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) सहित 13 अन्य के खिलाफ एसआईटी ने कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। एसआईटी ने चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया है। एसआईटी के मुताबिक, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था। अब विपक्ष एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बना रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को टेनी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि पीए मोदी भक्षक के साथ खड़े हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विट कर कहा कि झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते। वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं। लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी जी के संरक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट के साथ #टेनी_को_बर्खास्त_करो लिखा।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंताराम की कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। उन्होंने बताया कि यह चार्जशीट पिछले साल 3 अक्टूबर को गाड़ियों से कुचलकर चार किसानों की कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले से संबंधित है। इसमें वीरेंद्र शुक्ला नामक एक अन्य आरोपी का नाम भी शामिल किया गया है। इस तरह मामले में अभियुक्तों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र शुक्ला पर साक्ष्य छिपाने का आरोप है। आशीष मिश्रा की थार जीप के पीछे चल रही 2 गाड़ियों में से एक वीरेंद्र शुक्ला की स्कॉर्पियों थी। पहले वीरेंद्र ने अपनी स्कॉर्पियों छिपाकर दूसरे की गाड़ी बताया था। एसपी यादव ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्यम त्रिपाठी, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र बंजारा नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: SIT ने कोर्ट में दाखिल की 5000 पन्ने की चार्जशीट, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी

बता दें कि तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था, जब वह एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे। घटना के बाद हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए। घटना के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी मारे गए थे।

किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था। सुप्रीम कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई आठ अक्टूबर को हुई थी। हिंसा के कई दिनों के बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को 9 अक्टूबर कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )