ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में हुई महेंद्र सिंह धोनी की वापसी

रविवार का दिन भारतीय फैंस के लिए बढ़ी खुशखबरी लेके आया है, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लिए वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में महेंद्र सिंह धौनी की वापसी हो गई है। गौरतलब है की धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से धौनी को ड्रॉप किया गया था।

 

Also Read: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी

 

महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह वापसी इतनी आसान नहीं होगी क्यूंकी पिछली कुछ पारियों में धोनी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए है, और यही वजह थी की चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप किया था। बाद में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सफाई दी थी कि यह उनके क्रिकेट करियर का अंत नहीं है। उन्होंने कहा था हम किसी और विकेटकीपर को भी आजमाना चाहते हैं और खुद धौनी भी ऐसा ही चाहते हैं।

 

Also Read: भारत से छिन सकती है 2023 विश्व कप की मेजबानी, पढ़ें पूरी खबर

 

नए विकेटकीपर की तलाश के लिए ही उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया जा रहा है। इस दौरे में अंबाती रायडू को भी टीम में शामिल किया गया है। इस वनडे दौरे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा शुरू होगा। यहां भारत को न्यूजीलैंड के साथ 5 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )