IND Vs AUS: पुजारा के शतक से भारत मजबूत, सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पिछले मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से मैच गवां चुकी टीम इंडिया ने इस मैच में रनों की झड़ी लगा दी. भारत ने पहली पारी में 443/7 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इस पारी में सबसे बड़ा योदान पुजारा ने दिया उन्होंने 106 रनों की पारी खेलकर भारत को मजबूती दी.

 

Also Read: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अपने ही खिलाड़ी के खिलाफ करी जमकर हूटिंग, जाने क्यों

भारत के 443/7 स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रनों पर सिमट गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला लिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट झटके. भारत 292 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरा है.

पहली पारी में पुजारा की शानदार बल्लेबाजी से हर कोई खुश है और इस पारी की सराहना खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की है. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, ‘चेतेश्वर पुजारा की इस सेंचुरी ने मौजूदा टेस्ट मैच में भारत की स्थिति को बहुत बेहतर करने की नींव रख दी है. पिच पर बाउंस दिख रहा है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा है.’ भारत का स्कोर सात विकेट पर 443 रन था, जब विराट कोहली ने पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया.

 

पुजारा के अलावा कप्तान विराट ने 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 76 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि मिशेल स्टार्क के खाते में दो विकेट गए. जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )