लखनऊ में रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाली एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये समाजवाद के नाम पर लूट करने वाले हैं, ये समाजवादी नहीं, ‘लूटतंत्र वादी’ हैं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुछ लोग बदलाव, बदलाव की बात कर रहे हैं. मेरा उनसे सीधा सवाल है, उनको बड़ी शिद्दत और उम्मीद से 2012 में कुर्सी पर बिठाया था. लेकिन उन्होंने क्या किया? जनता को सब याद है. उन्होंने वादों की पोटली को कचरे के डिब्बे में डाल दिया. उन्होंने एक नई कहानी लिखी जो बदलाव की नहीं बदनाम करने की थी.
उत्तर प्रदेश के संसाधनों की लूट की कहानी थी, कहानी युवाओं और नौजवानों की नौकरियों की लूट की थी
कहानी गुंडों, दंगाइयों, बलवाइयों के अत्याचार की थी. हद तो तब हो गई जब इन्होंने बलात्कारी को कैबिनेट में बिठाया.
घोटालों की कहानी गढ़ी गई…
याद दिलाता हूं…खनन घोटाला, पेंशन घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, राशन घोटाला, लैपटॉप घोटाला, शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला, कन्या विद्याधन घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला, नोएडा अथॉरिटी को भी आपने गिरवी रख दिया था
और तो और लोहिया जी के नाम पर भी घोटाला कर दिया. लोहिया ग्राम घोटाला याद है न.
उन्होंने कहा कि दंगों का वास्तविक मंचन हुआ याद दिला देता हूं. मुजफ्फरनगर दंगा, सहारनपुर दंगा
मथुरा दंगा, मऊ दंगा, लखनऊ में भी आपके दंगाई क्या कर रहे थे आप भले भूल गए हैं लेकिन यूपी की जनता नहीं भूली है. याद है न गरीब को पेट की रोटी के लिए तरसाया, पक्के मकान के लिए भटकाया, अस्पताल में इलाज से भगाया
बिजली कनेक्शन के लिए दौड़ाया
ब्रजेश पाठक ने कहा कि याद है न बहू बेटियों घर से निकलीं तो गुंडों ने उन्हें डराया, दंगाइयों को बिरियानी खिलाया
गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों को मंत्री बनाया. यह सब यूपी वालों को याद है, भूले नहीं हैं हम. हमने जब उनके प्रत्याशियों की सूची देखी तो पता चला कि उन्होंने लूट, डकैती, हत्या, रेप और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को टिकट दी है. आप करना क्या चाहते हो उत्तर प्रदेश को लेकर?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )