उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह (Amit Shah) ने प्रयागराज (Prayagraj) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को जाति-धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों से सावधान किया। सोरांव के साथ कौशांबी के सिराथू में अमित शाह ने लोगों से एक बार फिर बीजेपी को वोट देने का आग्रह किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने सोरांव की जनसभा में कहा कि यूपी में फिर से एक बार 300 पार वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष में हताशा है। कोरोना वैक्सीन की मजाक उड़ाने वाले अखिलेश दस दिन बाद अंधेरे में खुद टीका लगवा लिए। ये तो अच्छा है कि आप लोग अखिलेश की बात नहीं सुनते वरना तीसरी लहर में कोई बचता क्या। तीसरी लहर इसलिए काम नहीं कर पाई क्योंकि मोदी जी की सरकार ने देश की जनता को कोरोना का मुफ्त टीका मुहैया कराया।
सोरांव (प्रयागराज) में भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/pwyZM9xaaX
— Amit Shah (@AmitShah) February 25, 2022
उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर एक चश्मा लगा है, उसमें दो ग्लास है। अखिलेश के चश्मे के एक ग्लास से एक ही जाति दिखाई देती हैं जिसमें आप और हम नहीं है। दूसरे ग्लास से एक दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है उसमें भी आप और हम हैं नहीं। अगर उनकी सरकार बनी तो आपका भला होगा क्या। धर्म तथा जाति के आधार पर राजनीति करने वाले दल किसी का भी भला नहीं कर सकते हैं। ये जाति और धर्म के आधार पर प्रदेश तथा देश की राजनीति करने वाले गरीब और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते।
गृह मंत्री ने कहा कि गरीब और पिछड़े समाज का भला पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा कर सकती है। पिछड़ों और गरीबों की सही हितैषी भाजपा सरकार है। 70 साल तक कांग्रेस, सपा और बसपा ने इस प्रदेश पर शासन किया लेकिन गरीबों को शौचालय की सुविधा नहीं मिली। योगी सरकार के आते ही शौचालय की सुविधा मिली और भरपूर बिजली आपूर्ति हो रही है। 42 लाख से अधिक आवास, 15 करोड़ को दो वर्ष से मुफ्त अनाज मिल रहा है। कोरोना काल में गरीबों के घर का चूल्हा जले इसकी चिंता प्रधानमंत्री ने की।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 1.67 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है। अब आप इस बार फिर भाजपा की सरकार बना दो, तो फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार आप लोगों को होली तथा दीपावली पर एक-एक गैस सिलेंडर आपको मुफ्त में देने वाली है। उन्होंने सोरांव की सभा में कहा कि अतीक, मुख्तार और आजम जैसे माफिया जेल में हैं। अगर गलती से सपा की सरकार आई तो ये सभी बाहर आ जाएंगे। विपक्ष वाले अफवाह फैलाते हैं कि भाजपा के साथ निषाद पार्टी व अपना दल का साथ चुनाव तक है। मैं बताना चाहता हूं कि यह हम सभी साथ साथ गरीबों और प्रदेश की भलाई के लिए एक साथ हैं और रहेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































