UP Election 2022: सांसद बेटी संघमित्रा और बेटे अशोक पर कार्रवाई के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस, 72 घंटे के भीतर मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में छठे चरण के मतदान के एकदिन पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद पैसे बांटने के आरोप में बेटे अशोक मौर्य को हिरासत में ले लिया गया था। वहीं, अब फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिला है। रिटर्निंग ऑफिसर अतुल कुमार ने बिना परमिशन के रोड शो करने पर स्वामी प्रसाद को नोटिस (Notice to Swami Prasad Maurya) जारी करते हुए 72 घंटे में जवाब मांगा है।

मामले में कुशीनगर जिला प्रशासन के मुताबिक, मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। चुनाव प्रेक्षक को सभी तथ्‍यों और प्रत्‍याशी को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी गई है। प्रत्‍याशी का जवाब मिलने और जांच के दौरान सामने आए तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: UP Election 2022: छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.33 प्रतिशत वोटिंग

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर लगाया आरोप

वहीं, सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले में योगी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मौर्य ने आरोप लगाया कि उनके बेटे शोक मौर्य को अनावश्‍यक रूप से थाने में बिठाकर मानसिक तौर पर उत्‍पीड़ित किया गया। यह सब उनका चुनाव प्रभावित करने के मकसद से किया गया। स्‍वामी प्रसाद ने कहा कि गांव में भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप सत्‍ता पक्ष की साजिश है।

बेटी संघमित्रा पर दर्ज हुई थी एफआईआर

फाजिलनगर में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य समेत 2 दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दरअसल, मंगलवार को बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। बवाल होने के बाद भाजपा सांसद संघमित्रा खुलकर अपने पिता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आ गई थीं। उन्‍होंने लोगों से स्‍वामी प्रसाद को वोट देने की अपील भी की थी। इस मामले में देर रात संघमित्रा समेत दो दर्जन लोगों के खिलापु मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Also Read: देवरिया : BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर

बेटे अशोक मौर्य को थाने में बैठा गया

वहीं, बुधवार की रात फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में रुपए बांटने के आरोप में एसडीएम व सीओ तमकुही राज ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पकड़कर विशुनपुरा थाने में बैठा दिया। उधर स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अशोक की गिरफ्तारी की सूचना वायरल कर दी। हालांकि डीएम एस राजलिंगम ने गिरफ्तारी से इनकार किया है।

डीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं और मतदाताओं को प्रलोभन देने के रुपये बांट रहे हैं। उन्होंने एसडीएम व सीओ को जांच के लिए भेजा। देर शाम जब एसडीएम व सीओ विशुनपुरा पुलिस के साथ दुदही टैक्सी स्टैंड पर नंद किशोर कुशवाहा के यहां पहुंचे तो वहां अशोक मौर्य मिले। उनके पास मतदाता सूची थी। उनसे पूछा गया कि वह बाहरी व्यक्ति हैं, यहां क्या कर रहे हैं तो वह संतोषजनक कारण नहीं बता सके। पुलिस ने उन्हें थाने पहुंचा दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )