भारत ने 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में पटखनी देकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर मात देने वाली भारतीय टीम एशिया की पहली और विश्व की पांचवीं टीम बन चुकी है. वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने. ऐसे में टीम इंडिया का बिग सेलिब्रेशन तो बनता है. सेलिब्रेशन और भी मजेदार हो जाता है जब टीम का कप्तान विराट कोहली हो जिन्हें भंगड़ा बेहद ही पसंद है. ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न का धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पूरी टीम इंडिया टीम भांगड़ा करती नजर आ रही है. टीम इंडिया जीत के बाद जब होटल लौटी तो उसके स्वागत का पूरा इंतजाम था. टीम के प्रशंसक होटल में बैंड-बाजे के साथ स्वागत के लिए तैयार थे. नाच-गा रहे थे. होटल में सबसे पहले विराट कोहली और हार्दिक पांड्या प्रवेश करते हैं. होटल में गाना बज रहा होता है, ‘ये मेरा दिल प्यार का दीवाना’. विराट कोहली गेट पर ही मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. वे साथ में झूमते जाते हैं. इसी बीच हार्दिक पांड्या खुलकर ‘मैदान’ पर कूद पड़ते हैं. विराट भी उनका साथ देना शुरू कर देते हैं और फिर इशांत शर्मा सबको कंपनी देते हैं.
देखिए वाइरल वीडियो
विराट ब्रिगेड ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 137 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई. सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट बेनतीजा रहा. गौरतलब है कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज भी खेली जानी है. पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. 15 जनवरी को दूसरा वन-डे एडिलेड और मेलबर्न में तीसरा वन-डे 18 जनवरी को खेला जाएगा.
Also Read: World Cup 2019 को लेकर धोनी और विराट की सोच में है बहुत अंतर
भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )