समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महाराष्ट्र प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज जिस कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर हो-हल्ला मचाया जा रहा है, वह झूठ का पुलिंदा है। अगर सरकार को दिखा है तो वह गोधरा फाइल्स दिखाए। लेकिन नहीं वह नहीं दिखाएगी, उसे तो बस धर्म के नाम पर राज करने की चाहत है।
कश्मीर फाइल्स फिल्म को अबू आजमी ने बोगस फाइल बताया है। उन्होंने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है। कश्मीर फाइल्स दिखाना है तो गोधरा फाइल्स भी दिखा दो। एक आरटीआई का जवाब आया है कि 30 वर्षों में कश्मीर में 1724 लोग मारे गए। मरने वालों में 89 पंडित हैं जो लगभग पांच प्रतिशत हैं। जबकि कश्मीर का मुसलमान वहां के आतंकवादियों से लड़ रहा है। कश्मीर से भागने वालों में 12 हजार मुसलमान हैं, जबकि दो लाख से अधिक पंडित हैं। यह सब सरकार की सोची-समझी साजिश है।
Also Read: UP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे अखिलेश यादव, सपा विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का मकसद है कि मुसलमानों के साथ हिंदुओं में ऐसी नफरत भर दो कि उस नफरत का फायदा लेकर हम भारत वर्ष में राज करते रहें और इस देश को बर्बादी के कगार पर ले जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में एक संदेश चल रहा है कि मुसलमान अछूत है। यदि चुनावी सभाओं में मुसलमान साथ खड़ा है तो बहुसंख्यकों का वोट नहीं मिलेगा। इसी कारण मैं स्वयं चुनाव में प्रचार से दूर रहा।
सपा नेता ने कहा- चुनाव में हुई बेईमानी
सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में जनता ने विकास के नाम पर नहीं बल्कि धर्म के नाम पर वोट किया। चुनाव में ऐसे मुद्दे बने, जिससे लोगों के जज्बात को भड़काया गया। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आजमगढ़ पहुंचे सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को कामयाबी मिली है।
सपा नेता ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को 49 सीटें मिली थी, इस बार सपा की सीटें बढ़ी हैं। एक तरफ पूरी सरकार थी, आईएएस अधिकारी व चुनाव आयोग था और एक तरफ हम लोग। इस बार के विधानसभा चुनाव में बेईमानी हुई है। जिस तरह से भाजपा के लोगों को लोगों ने विरोध करते हुए घरों से भगाया था। कोरोना संक्रमण के समय लाशों को गंगा में फेंका गया था। इससे देख लगता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है।