बाथरूम की घुटन और गर्मी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान तरीके

आज कल की चिलचिलाती गर्मी में लोग अपने पूरे घर और ऑफिस में एसी और कूलर लगवाते हैं. पर बावजूद इसके बाथरूम में ठंडक के लिए कोई नहीं सोचता. आलम ये हो जाता है कि बाथरूम में घुटन होने लगती है, जिस वजह से तबियत खराब होने का खतरा भी बना रहता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे बाथरूम की गर्मी दूर करने के कुछ आसान तरीके, जिन्हें ट्राय करके आप भीषण गर्मी में भी बाथरूम को नेचुरली कूल रख सकते हैं.

बाथरूम में ब्लाइंड्स को करें बंद

चारों तरफ से बाथरूम बंद होने के चलते सूरज की रोशनी खिड़की से बाथरूम में प्रवेश करती है और कुछ ही समय में बाथरूम से गर्माहट निकलना शुरू हो जाती है. खिड़की पर ब्लैकआउट कर्टेन, रिफ्लेक्टिव ब्लाइंड्स और इंसुलेटेड विंडो फिल्म लगाकर भी बाथरूम को गर्म होने से रोक सकते हैं. इसके अलावा आप बाथरूम फैन ऑन करें

बाथरूम के दरवाजे खोलें

हर तरफ से बंद रहने की वजह से बाथरूम में गर्म हवा सर्कुलेट होना शुरू हो जाती है. इसलिए जब बाथरूम का इस्तेमाल न करें तब ज्यादातर समय बाथरूम के दरवाजों को खुला रखने की कोशिश करें.

शाम को खुला रखें बाथरूम

शाम के समय सूरज ढ़लने के साथ ही तापमान गिरना शुरू हो जाता है. ऐसे में शाम और रात के वक्त बाथरूम के खिड़की और दरवाजों को खोलकर रखें. जिससे बाहर की ठंडी हवा बाथरूम में प्रवेश कर सके.

कम करें बिजली का इस्तेमाल

बाथरूम की गर्मी कम करने के लिए लाइट्स और अन्य हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से निकलने वाली गर्मी बाथरूम का तापमान बढ़ाने में भी सहायक होती है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )