UP: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान, स्वागत में मौजूद रहे शिवपाल सिंह यादव

रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) शुक्रवार को सीतापुर जिला जेल (Sitapur District Jail) से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान की रिहाई का आदेश देर रात सीतापुर जिला जेल प्रशासन को मिला और आज सुबह उनकी रिहाई की व्यवस्था की गई। आजम खान सुबह 8:06 बजे जेल से बाहर आए।

आजम खान की रिहाई की खबर पर उनके समर्थकों की भीड़ सुबह पांच बजे से ही जेल गेट के पास जुटने लगी थी। आजम के बड़े बेटे अदीब आजम सबसे पहले जेल पहुंचे। इसके बाद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ ही सपा विधायक आशु मलिक भी सीतापुर जेल पहुंच गए। अब्दुल्ला आजम 6:55 बजे जेल के अंदर गए। आजम खां के समर्थक रामपुर, लखनऊ व अन्य जिलों से भी सीतापुर पहुंचे।

Also Read: ‘कांग्रेस में मेरी राष्ट्रवादी आवाज पर पाबंदी लगाने का किया प्रयास’, BJP में शामिल हुए पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़

उधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सुबह सात बजे सीतापुर जेल पहुंचे। आजम खां की रिहाई को लेकर जेल गेट पर कई थानों की पुलिस लगाई गई। आजम खां की रिहाई को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी आने जाने वाली सभी गाडिय़ों की जांच करते दिखे। वैदेही वाटिका, आरएमपी मोड़, बहुगुणा चौराहा, रोडवेज, जीआइसी चौराहा व काशीराम कालोनी के पास पुलिस मुस्तैद दिखी। जेल रोड पर कई थानों की पुलिस लगी थी।

बता दें कि सपा विधायक आजम खां को रामपुर में विभिन्न मामलों में आरोपित होने के बाद 27 फरवरी 2020 में सीतापुर जिला जेल भेजा गया था। उनके साथ उनकी पत्नी डा तजीन फात्मा तथा छोटे पुत्र अब्दुल्ला आजम भी सीतापुर जेल भेजे गए थे। करीब 10 माह बाद पत्नी तजीन फात्मा को जमानत मिल गई थी। अब्दुल्ला आजम 15 जनवरी 2022 को रिहा हुए थे। जमानत मिलने के बाद आजम खां करीब 27 महीने बाद रिहा हो गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )