UP में पेपरलेस होगी विधानसभा की कार्यवाही, CM योगी ने किया ई-विधान केंद्र का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) अब आपको बदली-बदली नजर आएगी। योगी सरकार ने अधिकांश सरकारी कार्यालय को पेपरलेस करने का कदम उठाने के साथ अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को भी पेपरलेस कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा में गुरुवार को ई-विधान (E-Vidhan एप्लीकेशन केन्द्र का लोकार्पण किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा।

यूपी विधानमंडल की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने के लिए विधानमंडल के बजट सत्र से नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान भवन में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकापर्ण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे। अब उत्तर प्रदेश में ई-विधान मंडल सत्र होगा। मुख्यमंत्री ने इसके बाद विधानभवन की गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया।

Also Read: स्कूलों को दिए जाएं धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, CM योगी ने दिया आदेश

सौन्दर्यीकरण के तहत विधान भवन की गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, वीरांगना लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पाण्डेय, सरदार भगत सिंह तथा टीपू सुल्तान की तस्वीरें लगाई गई हैं।

इस बार विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से विधानसभा में सवाल पूछेंगे और अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाएंगे। टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यह व्यवस्था यूपी विधानसभा के पहले सत्र से ही लागू होगी। आगामी 23 मई से आहूत विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का अब सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सदन की बैठक का लाइव प्रसारण प्रदेश की जनता देख सकेगी।

Also Read: UP की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जुटी योगी सरकार, लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया OPD भवन

विधानसभा की कार्रवाई में टैब कैसे काम करेगा, इसके लिए बाकायदा विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नहीं यह टैबलेट विधायकों की सीट पर ही काम करेंगे। दूसरी जगह बैठने पर नहीं काम करेंगे। इस टैब में प्रश्नकाल में होने वाले सवाल और उनके लिखित जवाब लोड होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि यह व्यवस्था अब शूरू होने जा रही है। इसके लिए विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसका ट्रायल विधानसभा के पहले सत्र में ही किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )