राजस्थान के उदयपुर से मर्डर (Udaipur hindu man murder) की एक सनसनीखेज खबर आई है. दावा किया जा रहा है पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आई नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. असल में जिस युवक की हत्या की गई उसके 8 साल बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. ये पोस्ट नूपुर शर्मा के समर्थन में था. इसी के चलते कट्टरपंथिययों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर डाली. इतना ही नहीं आरोपियों ने मर्डर का वीडियो भी बनाया साथ ही साथ सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए हैं. हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में उदयपुर में प्रदर्शन किया है. मृतक कन्हैयालाल कपड़ा सिलने का काम करते थे.
नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर
बताया जा रहा है कि हमलावर कन्हैयालाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे, और उन्होंने बकायदा पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. कुछ लोग चाकू और तलवार लेकर दुकान में घुस जाते हैं, और पहले नाप देते हैं. कुछ ही देर बाद दुकानदार कन्हैयालाल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं. हत्या के बाद आरोपियो ने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए. कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपी का नाम रियाद बताया जा रहा है. पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों का पता नहीं लगा पायी है, और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है.
आरोपियों ने वारदात की वीडियो भी बनाई
कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी के भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे. बताया जा रहा है कि उनके 8 साल के बेटे ने नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं. आज दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक पर रियाद नाम का युवक अपने एक साथी के साथ दुकान में पहुंचा, और कपड़े की नाप का बहाना बनाया. कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों लड़कों ने उनपर तलवार और चाकू से हमला करके उनका गला काट डाला. साथ ही उन्होंने इस खौफनाक वारदात की वीडियो भी बनाई.
घटना के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सीएम ने की शांति की अपील
दुकानदार की हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने घटना का जोरदार विरोध शुरू कर दिया. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.’
देखें हमले का वीडियो
Two muslims have killed a Hindu tailor just because he supported Nupur Sharma in #Udaipur pic.twitter.com/I3svKFBnvV
— Sourab Tyagi (@biggestadian) June 28, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )