महबूबा बोलीं- RSS अगर सबसे सेक्युलर संगठन तो मैं इंग्लैंड की महारानी, चांद से कर रही हूं ट्वीट

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकर संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर आरएसएस देश का सेक्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैंड की महारानी हूं और इस ट्वीट को चांद से कर रही हूं।


सुर्खियां बटोर रहा महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

बता दें कि मुफ्ती का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासगार राव ने एक ट्वीट कर लिखा ता कि आरएसएस सबसे धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संगठनों में से एक है। इसके बाद ही पीडीपी अध्यक्ष ने इस ट्वीट की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि जरूर, आरएसएस सबसे अधिकर धर्मनिरपेक्ष संगठन है जैसे कि मैं इंग्लैंड की महारानी हूं और चंद्रमा से इस बारे में ट्वीट कर रही हूं।


Also Read: पश्चिम बंगाल में BJP सरकार आई तो गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे TMC के गुंडे: योगी आदित्यनाथ


इससे पहले भी महबूबा मुफ्ती ने कई ट्वीट्स के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तंज कसे या फिर अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी है। कुछ दिन पहले कश्मीर दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की थी। इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि कश्मीरी भाषा में बोलना एक अच्छी कोशिश है लेकिन ये स्पीच किसने लिखी? क्योंकि इसमें काफी शब्द ऐसे लग रहे हैं जैसे कि चीनी भाषा में लिखा गया हो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )