मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिवनी मालवा के रहने वाले उमाशंकर राठौर को 24 जुलाई को अपने बेटे निशांक राठौर (Nishank Rathore) के नंबर से एक मैसेज मिला। इस मैसेज में निशांक की इंस्टाग्राम आईडी का एक स्क्रीनशॉट था,जिस पर लिखा था, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’। इसके बाद उसी शाम भोपाल (Bhopal) में रेलवे ट्रैक पर निशांक की लाश मिली। पुलिस को निशांक की लाश के पास से उसकी स्कूटी और मोबाइल भी मिला था।
शुरुआत में ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन निशांक के परिजनों और दोस्तों को आए मैसेज का पता चलने के बाद कई तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं। निशांक राठौड़ इंजीनियंग का छात्र था। उसके पिता इस बात को खारिज कर रहे हैं कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है। उनका कहना है कि निशांक के सुसाइड करने की कोई वजह नहीं थी।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सिवनी मालवा निवाशी 20 वर्षीय निसांक राठौर भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में बीटेक के पांचवें सेमेस्टर का स्टूडेंट था। रविवार 24 जुलाई की रात निशांक का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने शुरुआती पड़ताल के बाद निशांक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
वहीं, परिजनों और दोस्तों का कहना है कि रात में उनके वॉट्सऐप पर निशांक की इंस्टाग्राम आईडी का एक स्क्रीनशॉट आया था। स्क्रीनशॉट पर निशांक की फोटो के साथ लिखा था, गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…
निशांक के परिजन 24 जुलाई की दोपहर 3 बजे से ही उसके लापता होने से परेशान थे। परिजनों के मुताबिक, वे निशांक से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। निशांक के फोन पर रिंग जा रही थी, लेकिन फोट कट हो जा रहा था। शाम को निशांक के पिता उमा शंकर राठौर को एक वाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था। इसके अलावा लिखा था, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’।
इसके बाद परिवार भोपाल पहुंचा और निशांक की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी निशंक की तलाश में लगी हुई थी। इस बीच शाम करीब 6:10 पर पुलिस को बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त निशांक के तौर पर हुई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और शव भोपाल एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निशांक के पिता का कहना है कि उनका बेटा मोबाइल से ऐसी पोस्ट उन्हें नहीं भेज सकता।
पिता का कहना है कि इंस्टाग्राम पर भी निशांक इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नहीं था। पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। मामले में भोपाल एसीपी सचिन अतुलकर का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )