उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में तीन तलाक (Triple Talaq) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दहेज में बुलेट बाइक (Bullet Bike) नहीं मिलने पर शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने शौहर पर सिर मुंडाने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, एसएसपी ऑफिस पहुंची इत्तेफाकनगर की पीड़ित महिला ने बताया कि 2 साल पहले उसका निकाह अफजलपुर पाउटी निवासी अहमद अली से हुआ था। आरोप है कि अहमद अली निकाह के बाद से ही बुलेट बाइक की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसने बीवी के साथ मारपीट की और बीती 7 जून को उसका सिर मुंडवा दिया।
वहीं, मायके में पंचायत ने महिला को दोबारा ससुराल भेज दिया। पीड़िता का कहना है कि 14 अगस्त को शौहर ने तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने पहुंची थी, लेकिन उस समय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद शनिवार को पीड़िता एसएसपी के सामने पेश हुई।
इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर कंकरखेड़ा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि मुकदमे में पीड़िता ने बाल काटने का जिक्र नहीं किया है। दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाया है। अभी जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )