लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई पूर्व मंत्रियों, विधायकों ने थामा BJP का दामन

2019 लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा-बसपा के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सोमवार को बसपा के विधायक व एमएलसी रह चुके मुकुल उपाध्याय व तीन बार के हरगांव (सुरक्षित) से विधायक रहे राम हेत भारती, सपा की बिलासपुर (रामपुर) की पूर्व विधायक वीना भारद्वाज समेत अन्य लोग शामिल हो गए.


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने इन्हें भाजपा की पट्टिका पहना कर पार्टी में शामिल किया. इसके अलावा बसपा के आगरा क्षेत्र के जोनल कोआर्डिनेटर ध्रुव पाराशन, अखिल भारतीय आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी व कानपुर की सामाजिक कार्यकर्ता वकील शोमिल शर्मा भी भाजपा में शामिल हुईं.


अलावा बसपा के आगरा क्षेत्र के जोनल को-ऑर्डिनेटर ध्रुव पराशन, अखिल भारतीय आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी और कानपुर की सामाजिक कार्यकर्ता वकील सोमिल शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं. इनके आने से लोकसभा चुनाव में पार्टी को ताकत मिलेगी. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इसी तरह से सपा, बसपा और कांग्रेस समेत कई दलों के नेता भी जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवक्ता डा.चंद्र मोहन भी मौजूद थे.


Also Read: यूपी: मीटिंग के दौरान आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )