उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके गुरू ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सपा प्रवक्ता की तलाश में पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने सोमवार को कई जगह दबिश दी। सर्विलांस से पता चला कि अनुराग की लोकेशन लखनऊ व दो अन्य जिलों में मिली। उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है।
सपा प्रवक्ता के परिजनों की निकाली गई कॉल डिटेल
इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र ने बताया कि अनुराग की लोकेशन पहले लखनऊ में मिली थी। फिर लगातार लोकेशन बदलती रही। सर्विलांस टीम के मुताबिक बीच में अनुराग की लोकेशन आगरा एक्सप्रेस वे पर भी दिखी। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कहीं पुलिस को उलझाने के लिये किसी एप अथवा दोस्त के मोबाइल के जरिये अपनी लोकेशन बदलती दिखा रहा हो।
Also Read: रायबरेली की घटना पर मायावती बोलीं- दबंगों ने कई दलितों को पीट-पीटकर किया अधमरा, सरकार उठाए सख्त कदम
एडीसीपी ने बताया कि अनुराग के परिवारीजनों की भी कॉल डिटेल निकाली गई है। साथ ही उसके दोस्तों पर भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि सोमवार को वह कोर्ट में समर्पण कर सकता है। इसके लिये पुलिस की एक टीम कचहरी के इर्द-गिर्द भी दिन भर मौजूद रही पर उसका कुछ पता नहीं लगा।
हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ है मुकदमा
दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने शुक्रवार दोपहर में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। आरोप है कि सीएम योगी के अलावा अनुराग ने ब्रह्मलीनमहंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। आरोपित के बयान से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शनिवार को अनुराग के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने की दृष्टि से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )