उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को पुलिस मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर किया। एनकाउंटर में बदमाशों की एक गोली एक सिपाही को भी जा लगी, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस एनकाउंटर के बाद न सिर्फ डीजीपी बल्कि पूरे पुलिस विभाग में पुलिस टीम के साहस की सराहना हो रही है। टीम की बहादुरी पर डीजीपी ने टीम को दो लाख का इनाम देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, पुलिस कमिश्नर ने भी दो दरोगाओं को प्रोत्साहित करते हुए थाना प्रभारी बनाया है।
डीजीपी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों वाराणसी में दारोगा अजय यादव की हत्या के बाद सर्विस पिस्टल लूटने वाले बिहार के बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को वाराणसी में ही ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन पर भी डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान लगातार नजर रखे थे। मामले में डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि हमने इस शातिर बदमाशों के लिए ऑपरेशन पाताल लोक चलाया था। शातिर बदमाशों ने वाराणसी में सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटी थी। हमने तभी से तय किया था कि अजय का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और बदमाशों को पाताल से भी ढूंढ लाएंगे। इस ऑपरेशन का नाम भी ऑपरेशन पाताल लोक रखा गया।
ये नया उत्तर प्रदेश है,नयी उत्तर प्रदेश पुलिस है।क़ानून अपने हाथ में लेने की चेष्टा करने वालों को पुलिस को प्रदत्त समस्त क़ानूनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए क़ानून के सामने खड़ा किया जायेगा।
डीजीपी यूपी श्री देवेंद्र सिंह चौहान का प्रदेश की जनता को संदेश। pic.twitter.com/s5fYXrGQk4
— UP POLICE (@Uppolice) November 21, 2022
डीजीपी ने ये जानकारी दी कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिहार समस्तीपुर के रहने वाले थे। वहां से तीन बदमाश न्यायिक हिरासत से भागे थे, उनमें से दो तो यही थे, जिनका आज एनकाउंटर किया गया। इन दोनों ने बिहार में दो पुलिसकर्मियों की भी हत्या की थी। उस समय तीन पुलिसकर्मियों के असलहे लूट थे। पटना जिला अदालत के शौचालय से फरार होने के बाद दोनों भाइयों ने वाराणसी में सितंबर से शरण ले ली और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने दारोगा की पिस्टल लूटी और चलते बने। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक शुरू की तो सोमवार को बदमाशों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। नए उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं।
पुलिस टीम को मिला इनाम
पुलिस कमिश्नर की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बेहतरीन काम किया है। हमने इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को दो लाख रुपया इनाम दिया है। वहीं दो बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले टीम के दो दरोगाओं को थाना का इंचार्ज बनाकर इनाम दिया गया है। युवा दारोगा बृजेश मिश्रा को चितईपुर और राजकुमार पांडेय को लोहता का थाना प्रभारी बनाया गया है। 2017 बैच के दोनों दारोगा थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
Hailing The Heroes-The jubilant crack team of @varanasipolice which led the #OperationPatallok, with CP Vns.Satish Ganesh.
Recognising their outstanding courage,SI Brijesh Mishra & Rajkumar Pandey of the team have been posted as SO Chitaipur & Lohta respectively. #WellDoneCops pic.twitter.com/EZBDZKuk7C— UP POLICE (@Uppolice) November 22, 2022
also read: Cyber टेस्ट में पास हुई आगरा पुलिस, SSP ने आयोजित कराया था ऑनलाइन एग्जाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )