उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल (Former MP Balkumar Patel) के गनर योगेश मिश्रा की गुरुवार की रात गोली लगने से मौत (Gunner Yogesh Mishra Death) हो गई है। मृतक गनर की पत्नी ने बताया कि कार्बाइन में फंसी गोली निकालते समय यह हादसा हुआ है।
सिपाही की गर्दन में धंस गई थी गोली
पूरी घटना देर रात गनर के निजी आवास कर्वी कोतवाली के बलदाऊगंज में हुई है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही योगेश मिश्रा फौज के बाद पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। मिर्जापुर में तैनाती के बाद वह पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की सुरक्षा में तैनात थे।
पत्नी नीतू ने बताया कि रात में करीब एक बजे पूर्व सांसद को उनके आवास रानीपुर भट्ट में छोड़कर योगेश घर लौटे थे। पत्नी ने बताया कि कपड़े बदलने के बाद योगेश कार्बाइन में फंसी गोली निकाल रहे थे तभी अचानक से फायर हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी दौड़ कर आई तो देखा कि गोली गर्दन में धंसी है।
इसके बाद आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख योगेश को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज पहुंचकर उनको स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दुर्घटना ही लग रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )