बिजनौर पुलिस पर घपलेबाजी का आरोप, चेन स्नेचिंग मामले में बदमाशों को तुरंत पकड़ा लेकिन पीड़िता को थमाई नकली सोने की चेन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक महिला से लूटी गई सोने की चेन के बदले उसे नकली चेन थमा दी। महिला ने चेन लेने से इंकार करते हुए एसपी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उधर, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही सोने की चेन बदल दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जांच कराने की बात कही है।


पुलिसकर्मियों पर सोने की चेन बदलने का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के मोहल्ला शक्ति नगर निवासी चेतन स्वरूप ने बताया है कि 19 सितंबर को वह अपनी पत्नी सुनीता रानी के साथ स्वाहेड़ी से बाइक से बिजनौर आ रहे थे। परम पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनीता के गले से सोने की चेन तोड़ ली। वहीं, चेतन ने बदमाशों का पीछा किया।


Also Read: शामली: दबंग दारोगा ने ताव में आकर बुजुर्ग महिला को मारी लात, थप्पड़ मारते हुए दी भद्दी-भद्धी गालियां


लेकिन पेद्दा पुलिस चौकी के पास युवकों ने बदमाशों को पकड़कर वहां तैनात दारोगा नितिन कुमार को सौंप दिया। लुटेरों की पहचान अमरोहा जिले के रजबपुर निवासी अभिषेक और नूरपुर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने लुटेरों के पास से चेन बरामद कर दोनों का चालान कर दिया।


Also Read: कुशीनगर: बेटियां बना रहीं थी मर्दों की दाढ़ी, यूपी पुलिस के कांस्टेबल से देखा नहीं गया, खुद की कमाई से दिए 46 हजार रुपए


इसके बाद जब चेतन और उनकी पत्नी सुनीता लूटी गई चेने लेने थाने गए तो पुलिस ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर चेन मिलेगी। आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से आदेश कराए तो पुलिस ने उन्हें नकली सोने की चेन थमा दी। जिसपर चेतने और सुनीता ने चेन लेने से मना कर दिया।


Also Read: कुशीनगर: बेटियां बना रहीं थी मर्दों की दाढ़ी, यूपी पुलिस के कांस्टेबल से देखा नहीं गया, खुद की कमाई से दिए 46 हजार रुपए


चेतन ने सवाला उठाया है कि जब बदमाशों को तुरंत ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया तो असली चेन कहां चली गई? और पुलिस ने उन्हें चेने नहीं दी। पीड़ित का आरोप है कि उनकी असली चेन पुलिस ने बदल दी है। चेतन और उनकी पत्नी सुनीता ने एसपी से मिलकर इस मामले में कार्रवाई कराने को कहा है। वहीं, एसपी संजीव त्यागी ने जांच कराने की बात कही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )