कुशीनगर: बेटियां बना रहीं थी मर्दों की दाढ़ी, यूपी पुलिस के कांस्टेबल से देखा नहीं गया, खुद की कमाई से दिए 46 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश पुलिस में कई पुलिस पुलिसवाले हैं, जो आम लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। उनसे दूसरों का दर्द देखा नहीं जाता। कुछ ऐसा ही मामला कुशीनगर जिले में सामने आया है। यहां के बनवारी टोला के रहने वाले 55 वर्षीय ध्रुव की तबियत खराब रहने लगी। इसके बाद भी सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक ही 6 बेटियों के पिता ध्रुव को पैरालिसिस (लकवा) मार गया।


मजबूरी में बेटियां करने लगीं मर्दों की शेविंग

ऐसे में जब स्वयं घर का मुखिया बीमार पड़ा तो संतान को न चाहते हुए भी परिवार का पेट पालने के लिए बाहर निकलना ही पड़ा। पैरालिसिस का शिकार हुए ध्रुव की संतान में सभी लड़किया हैं। पिता की बाल कटिंग की दुकान थी। पेट भरने के लिए कुछ तो करना ही था। ऐसे में ध्रुव की बच्चियों ने ठान लिया कि पिता की दुकान अब वो खुद संभालेंगी।


Also Read: यूपी: ADG कानून-व्यवस्था का आदेश, UP 100 में तैनात पुलिसकर्मी अपने पास न रखें निजी मोबाइल


बच्चियों को कटिंग करनी नहीं आती थी तो शुरुआत शेविंग बनाने से कर दी। घर की दोनों बड़ी बेटियां पिता की दुकान पर काम करने लगीं। लड़कियों द्वारा मर्दों की दाढ़ी बनाने का काम देखकर लोग सामने तो नहीं लेकिन पीठ पीछे बातें करने लगे।


कांस्टेबल अतुल कुमार नंद ने मदद करने की ठानी

इसी बीच यह खबर अभी हाल ही में पुलिस विभाग का हिस्सा बने कांस्टेबल अतुल कुमार नंद तक पहुँच गयी जो वर्तमान में गोरखपुर के एसएसबी कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं।अतुल ने परिवार से संपर्क हेतु प्रयास करना शुरू किया और सफ़ल हुए।बड़ी लड़की से जब बात की और मदद हेतु कहा तो वो फ़ोन पर ही रोने लगी। कांस्टेबल अतुल ने उसे काफी समझाया।


Also Read: बदायूं: ‘बाहरवाली’ के चक्कर में बुरा फंसा सिपाही, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा


इसके बाद कांस्टेबल अतुल ने फैसला किया कि वह स्वयं और अपने कुछ साथियों की मदद से प्रयास करेंगे कि इन बेटियों को मर्दों की शेविंग न करनी पड़े और इनकी रोज़ी-रोटी भी बदस्तूर और सुगमता से चलती रहे। इसके बाद अतुल ने अपने साथियों के बीच इस मामले को रखा तो सहमति बनी कि इन्हें एक ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया जाए, जिससे ये अपना काम करती रहेंगी और लोगों की गंदी नज़र और मानसिकता से भी दूर रहेंगी।


Also Read: बरेली: सब इंस्पेक्टर के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाली महिला दारोगा शबनम को 7 साल की कैद


बता दें कि कांस्टेबल अतुल ने अपनी सैलरी से 46 हजार रुपए कुशीनगर जाकर बड़ी बेटी को सौंप दिए, जिससे वो अपने पिता का इलाज करा सके। साथ ही उनका एडमिशन एक ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए वहीं करा दिया गया, जिसकी फ़ीस भी अतुल ही भरेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )