Corona in UP: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर लखनऊ के अस्पतालों में अलर्ट जारी, अब बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

 

विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम नाइन के साथ गुरुवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं बदलते मौसम की वजह से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 3 से 4 हजार मरीज आ रहे हैं. 80-90 मरीज इमरजेंसी में भर्ती किए जा रहे हैं. इसी के चलते लखनऊ के पीजीआई अस्पताल ने नई एडवाइजरी जारी की गई है. अब से लखनऊ पीजीआई में भी बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी.

पीजीआई के निदेशक ने जारी किए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर सख्त दिशा – निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल में केवल उन्हीं मरीजों और तीमारदारों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने मास्क पहन रखा है. मरीजों के अलावा हॉस्पिटल में काम करने वाले अन्य स्टॉफ मसलन सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मियों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया है.

लखनऊ पीजीआई की तरह केजीएमयू, लोहिया संस्थान समेत डरफिन, झलकारीबाई, सिविल और भाऊराव देवरस अस्पतालों में भी कोविड प्रोटोकॉल को लेकर डॉक्टर्स सख्ती बरतने लगे हैं. एडमिट मरीजों और उनके तीमारदारों को भी मास्क के लिए टोका जाने लगा है. लोकबंधु अस्पताल में सैनिटाइजर की व्यवस्था करा दी गई है. मरीज व तीमारदारों को मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

रैंडम कोविड टेस्ट का लिया जाएगा फैसला

इस बीच रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर “रैंडम कोविड टेस्ट” का प्लान नई गाइड लाइन के बाद ही होगा. फिलहाल कोविड टेस्ट “ऑन डिमांड” जारी रहेगा. आज रात 12 बजे से लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 प्रतिशत “रेंडम कोविड टेस्ट” होगा. विदेश से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों का “रेंडम कोविड टेस्ट” होगा. सरकार की नई गाइडलाइन के हिसाब से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी रैंडम कोविड टेस्ट का फैसला लिया जाएगा.

Also Read : Corona in UP: अफसरों संग CM की हाई लेवल मीटिंग, कहा- नए वैरिएंट पर रखें नजर, कोरोना संक्रमित की कराएं जीनोम सिक्वेंसिंग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )