बॉलीवुड : इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को बॉक्सऑफिस पर शानदार दस्तक दी थी. तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बदला शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनी है. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तबातोड़ कमा शुरू कर दी. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने ओपनिंग डे पर 5.04 करोड़ की कमाई कर डाली, शनिवार को बदला ने 8.55 करोड़ कमाए, इतना ही नहीं रविवार को बदला की कमाई में बढोतरी हुई और 9.61 करोड़ की कमाई कर ली.
फिल्म बदला इस हफ्ते का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा और लग रहा है अभी फिल्म 6 करोड़ की कमाई कर लेगी. फिल्म के सब्जेक्ट और तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. तीन दिनों में फिल्म ने अबतक 23.20 करोड़ की कमाई कर ली है, कुछ देर पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बदला की कमाई के बारे में जानकारी दी है. ये पहला मौका नहीं है, जब किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी एक साथ नजर आई हो, इससे पहले पिंक में इन दोनों की जोड़ी खूब धमाल मचा चुकी है.
देखिये बदला का Box Office Collection पोस्ट…
Also Read: Video: शर्लिन चोपड़ा की सेक्सी फिगर और नेवल से नहीं हटेंगी आपकी नजरें, पोस्ट वायरल
फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी को खूब सराहना मिली थी, जिसके बाद दर्शक फिर से इन्हें एक साथ देखना चाहते थे. बता दें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने विकेंड पर उन्ही की फिल्म पिंक से ज्यादा कमाई की है. 3 दिनों में बदला ने 23.20 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं पिंक ने 21.51 करोड़ की कमाई की थी.
Also Read: नोरा फतेही की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बांधा समां, हॉट लुक देख फैंस हुए हैरान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )