उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। योगी सरकार (Yogi Government) ने बुधवार को 37 एडिशनल एसपी के तबादले (37 ASP Transfer) कर दिए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं, झांसी में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ में तैनात किया गया है। साथ ही सुधीर जयसवाल को जौनपुर से आजमगढ़ भेजा गया है। नेपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी बनाया गया है।
यूपी में 37 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर pic.twitter.com/zaplm2MPsV
— Shiv Kumar mishra (@shivkmishra) February 15, 2023
उधर, सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र को फतेहपुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है। जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को फतेहगढ़ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, सुधीर जायसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पद से शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।
गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी को झांसी का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया है। वहीं, सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित को नोएडा का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। लखनऊ के अपर पुलिस आयुक्त बृजेश कुमार गौतम को जौनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार तृतीय को आजमगढ़ में एडिशनल एसपी ट्रैफिक बनाया गया है। आशुतोष द्विवेदी को गौतमबुद्ध नगर से एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा नृपेंद्र को वाराणसी से हरदोई भेजा गया है।