उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) ने इस साल पहली जान ली है। यहां 60 वर्षीय महिला की बुधवार को मौत हो गई है। साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में मरीज भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 35 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लखनऊ में तीन भर्ती मरीजों समेत कुल संक्रमितों की संख्या 120 हो गई है।
हालांकि, कोरोना से मौत की बात पर केजीएमयू और सीएमओ कार्यालय के अलग-अलग मत हैं। बता दें कि 60 वर्षीय महिला को सांस लेने में समस्या होने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 अप्रैल को उन्हें अपोलो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां की ट्रूनेट जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके बाद 4 अप्रैल को उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया। बुधवार सुबह 5:20 पर महिला की मौत हो गई। केजीएमयू की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में शरीर के कई अंगों के काम न करने के साथ कोरोना से मृत्यु की बात शामिल की गई है।
इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी का कहना है कि अब तक मृत्यु का अपडेट कोविन पोर्टल पर नहीं है। वहां पर अपडेट होने के बाद ही इसे कोरोना की मृत्यु में शामिल किया जाएगा।