गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) पर गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल 2023 के 18वें मैच में धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
कई मुकाबले 4 घंटे से ज्यादा समय में हुए पूरे
आईपीएल मैच समाप्त होने की समयसीमा 3 घंटे और 20 मिनट की है। आईपीएल 2023 में कई मैचों में धीमी ओवर गति का मामला सामने आ रहा है। कई मुकाबले चार घंटे से ज्यादा समय में पूरे हुए हैं। आईपीएल ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज में कहा कि धीमी ओवर गति के संबंध में आईपीएल आचार संहिंता के अंतर्गत सीजन में गुजरात टाइटंस का पहला अपराध था। कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Also Read: IPL 2023: स्लो ओवर रेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना
इनपर भी लग चुका है स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना
बता दें कि हार्दिक पांड्या से पहले भी 2 अन्य कप्तानों पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना भर चुके हैं।
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
गुजरात टाइटंस की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स की यह चार मैचों में दूसरी शिकस्त रही। शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )