उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एटीएस सेल लखनऊ (ATS) ने पीएफआई के सक्रिय सदस्य मुनीर आलम (PFI Member Muneer Alam) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने पांच जुलाई को मुनीर आलम को लखनऊ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
संगठन का छिपकर कर रहा था प्रचार-प्रसार
एटीएस के डिप्टी एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में चरथावल निवासी मुनीर आलम वर्ष 2015 से पीएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य है। संगठन के प्रतिबंधित होने के बावजूद वह छिपकर प्रचार एवं प्रसार कर रहा था। मुनीर आलम को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास से 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि बुधवार को उसे लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया। जहां एटीएस की ओर से उसका कस्टडी रिमांड मांगा गया। कोर्ट को दी गई अर्जी में कहा है कि अभियुक्त के अन्य साथियों की पहचान करना और उनके द्वारा किस स्थान पर कहां-कहां मीटिंग हुई है, उन्हें भी पुलिस रिमांड पर लेकर चिह्नित किया जाना है।
वहीं, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त को प्रतिबंधित पीएफआई संगठन की प्रचार प्रसाद से संबंधित सामग्री बरामद करने के लिए सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, शामली, बागपत एवं मुजफ्फरनगर जाना है। यह भी कहा गया है कि संगठन के अन्य सदस्यों के संबंध में व देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित सामग्री की बरामदगी के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभियुक्त को ले जाना है।
कोर्ट ने विवेचक के अनुरोध को स्वीकार कर अभियुक्त को 6 जुलाई को सुबह 10 से 16 जुलाई को शाम 6 बजे तक के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )