Asian Games 2023: भारत के अविनाश साबले (Avinash Sable) ने एशियन गेम में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ते हुए 8:19:53 का समय लेकर जीत हासिल किया. इस जीत के साथ ही एशियन गेम 2023 में भारत ने 12वां स्वर्ण पदक जीता. साबले ने शानादर दौड़ लगाते हुए अपनी जीत सुनिश्ति की है.
इसी के साथ अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारत को इस बार एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है. अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ उन उम्मीदों को बरकरार भी रखा हुआ है. एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत 8वें दिन अब तक भारत की झोली में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज और आ चुके हैं, जिससे पदकों की कुल संख्या 44 पहुंच गई है.
निखत जरीन को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष
वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज भारतीय खिलाड़ी निखत जरीन को एशियन गेम्स में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. निखत को इस मैच में थाईलैंड की खिलाड़ी से 2-3 के अंतर से हार झेलनी पड़ी है और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के साथ अब संतोष करना पड़ेगा. हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही उन्होंने अगले साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी जगह को पक्की कर ली है. वहीं महिला हॉकी के इवेंट में भारत ने साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मुकाबला खेलते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है.
Also Read: India की World cup 2023 टीम पर भड़के युवराज सिंह, इस खिलाड़ी को शामिल न करने को बताया सबसे बड़ी भूल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )