उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर (BJP MP Rajveer Diler) की बुधवार को यानी आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद का इलाज चल रहा था, जहां आज शाम उनका निधन हो गया। वहीं, बीजेपी सांसद के निधन से समर्थकों व परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बीजेपी ने अनूप वाल्मिकि को बनाया है प्रत्याशी
अचानक बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत से सभी हैरान हो गए हैं। इनके पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रहे थे। राजवीर ने शुक्रवार को ही अनूप वाल्मीकि के लिए चुनाव प्रचार किया था। बीजेपी के लिए यह बड़ी राजनीतिक क्षति है।
मुरादाबाद के बाद बीजेपी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। बता दें कि मुरादाबादा से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को मतदान के अगले दिन निधन हो गया था। बीजेपी ने इस बार राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप वाल्मिकि को हाथरस से अपना उम्मीदवार बनाया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )